नौजवानों की समाजवादी  विचार पद यात्रा का भव्य स्वागत


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार मैनपुरी के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रावल सिंह यादव एवं युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह गिरी द्वारा नौजवानों  की समाजवादी विचार पदयात्रा के आगमन पर कानपुर मैं गुमटी चौराहे पर  जिला अध्यक्ष मोइन खान, उपाध्याय संजय सिंह, आशु खान विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हाजी इरफान सोलंकी, लाडी सरदार पूर्व जिलाध्यक्ष फजल महमूद, यादव सैनिक पर को जिलाध्यक्ष,सरताज अनवर,आदि लोगों ने भव्य स्वागत किया। 30 जनवरी से नौजवानों की समाजवादी विशाल पदयात्रा का प्रारंभ हुआ यात्रा जनपद मैनपुरी कन्नौज कानपुर ग्रामीण कानपुर नगर उन्नाव एवं 10 फरवरी को लखनऊ मैं समापन होगी।संजय सिंह ने बताया कि नौजवानों की समाजवादी विचार पदयात्रा कानपुर नगर ग्रामीण इलाकों में जा जाकर लोगों को यह बताना है कि नौजवानों द्वारा प्रतिदिन जनता को समाजवादी चिंतक ओ द्वारा बताए गए समाजवादी सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए संदेश देने का कार्य करेगी समाजवादी सिद्धांतों व विचारों का अनुसरण यही देश में गरीब दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को न्याय प्राप्त हो सकता है। रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि विकास की गंगा पूर्व अखिलेश की सरकार में ही थी अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मेट्रो रेल यूपी हंड्रेड जनेश्वर मिश्रा पार्क 108 एंबुलेंस सेवा विश्व स्तरीय स्टेडियम आदि उल्लेखनीय विकास की परियोजनाओं को समय से पूर्ण करके दिखा दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान, उपाध्याय संजय सिंह, उपाध्यक्ष आशु खान, प्रवक्ता कुलदीप यादव, मिंटू यादव, अजय शुक्ला, बॉबी सिंह, राजेंद्र मोबाइल, विधानसभा अध्यक्ष अनवर सिंह यादव, मोहम्मद काशिफ, सिराज हुसैन, सरदार अनवर, आदि लोग मौजूद रहे।