नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



कानपुर । समाज सेवा समिति परफेक्शननं क्लीनिक द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से नेत्र बाद दांत चिकित्सा शिविर संस्था के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी के नेतृत्व में लगाया गया सिर में पहुंचे लोगों का डॉक्टर विष्णु मिश्रा द्वारा मुफ्त जांच और उपचार किया गया शिविर में सैकड़ों को उपचार दिया गया डॉ विष्णु मिश्रा ने बताया कि जांच के क्रम में पायरिया के अधिक रोगों पाए गए 25 को ने लोगों को बताया कि दांत को बिना निकलवाए भी दांत को बचाया जा सकता है कहां की खातिर समय एवं ब्रश करते समय मसूड़ों से खून गिरना मुंह से गंध आना दांतों का हिलना एवं गिरना ठंडी एवं गर्म पानी का लगना धोना नीचे खिसकना धीरे-धीरे दांतो का आगे की तरफ निकलना दांत खाना फसना आदि मसूड़ों की बीमारी पायरियां का लक्षण है अनमोल है स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें अमित गुप्ता द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है इसी क्रम में समाज सेवा समिति के अध्यक्ष आज सिद्दीकी ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं उनके लिए आंखें अनमोल हैं इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने हैं की देखभाल बहुत जरूरी है हमारे लिए अनमोल है  आंखों के बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते कैंप के दौरान आए 250 मरीजों की आंखों की जांच की गई वहीं मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त 32 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया जिनका निशुल्क ऑपरेशन हेल्थ केयर ओ ब्लॉक गीता नगर छपेड़ा पुलिया कानपुर की ओर से कराया जाएगा शिविर विष्णु मिश्रा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमित गुप्ता नेत्र सर्जन समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी डॉक्टर मोहम्मद नसीम, चेतन सिंह चौहान,साहिबे आलम,मुशर्रफ अली,विजय कुमार, राशिद मास्टर,नफीस अहमद,विकार अहमद,रोशन गौतम, सुरेंद्र गौतम,अमजद हुसैन,नोमान सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।