पी पी एन इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा शुरू         

                                         


 कानपुर । आज शहर के पी पी एन इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा का शुभारंभ हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रों की गेट पर सघन तलाशी ली गयी।आज कक्षा 6, 7, 8 की हिंदी कक्षा 9 व 10 की अंग्रेजी तथा कक्षा 11व 12 की अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई।विद्यार्थियों को निर्धारित समय 3 घंटा 15 मिनट दिया गया।जिसमें 15 मिनट विद्यार्थियों ने पेपर पढ़ा।हाईस्कूल तथा इंटरमीडियट के छात्रों ने प्री बोर्ड की परीक्षा दी। इस परीक्षा से उनको बोर्ड की परीक्षा में तैयारी को प्रैक्टिस  कराई गयी।ताकि उनको बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके।