कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्रदेश सचिव एवं मैनपुरी जनपद के प्रभारी कानपुर के कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में भोगांव मैनपुरी स्थित नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 में पढ़ने वाली कु अनुष्का पांडेय के साथ विगत 15 -16 सितम्बर को विद्यालय के प्रांगण में बलात्कार के बाद उसकी जघन्य हत्या कर शरीर को रॉड पर लटका दिया गया था। मैनपुरी प्रभारी कनिष्क पांडेय एवं पीड़िता के माता-पिता तथा परिवार जनों के साथ आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। मैनपुरी प्रभारी कनिष्क पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी के ट्वीट एवं मुख्यमंत्री को पत्र के बाद ही मैनपुरी डीएम और एसएसपी को निलंबित किया गया परंतु इस जघन्य अपराध के बाद भी 5 महीने के उपरांत भी दोषियों की न तो शिनाख्त हुई न ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है।पीड़िता की माता ने कहा कि इस मामले में सरकार एवं सरकारी तंत्र के हवाले से अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। आज भी आईजी मोहित अग्रवाल ने 25 दिन का और समय दिया है, नयाय के नाम की अभी उम्मीद 5 महीने मे धूमिल होती दिख रही है। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप पीड़िता के माता पिता एवं परिवारजनों के साथ नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, केके तिवारी, अभिनव तिवारी, विकास अवस्थी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, ममता तिवारी, शरद त्रिवेदी, शकर दत्त मिश्रा, इक़बाल अहमद, इक़बाल मुन्ना, अमन वर्मा, आदि मौजूद रहे।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन