फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के साथ समय समय प्रशिक्षण जरूरी 

कानपुर । पनकी इंडस्ट्रियल  एरिया में साइनो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग रातभर धधकी आग में अपर जिलाधिकारी वित्त महोदय के निर्देश पर आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर हरीश तिवारी अपनी सात सदस्यी  टीम के साथ पहुंचे घटना स्थल पर काम कर रही फायर सर्विस के जवानो के साथ फायर फाइटिंग में सहयोग प्रदान किया । मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने बताया आग पर फायर की टीम ने नियंत्रण शाम के 8 बजे लगभग पा लिया परन्तु थिनर  व केमिकल की आग बार बार लग रही थी जिसको बराबर नियंत्रित किया जा रहा था लखन शुक्ला ने बताया इस प्रकार की आग पर मकैनिकल फोम बहुत अच्छा काम करता है ऐसी फैक्ट्रियों में आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था प्राथमिक अग्नि शामक  यंत्र के साथ हाइडेंट सिस्टम व पर्याप्त फोम होना चाहिए फैक्ट्री के लोगो को समय समय पर प्रशिक्षण भी आवश्यक है।