फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध कारखानों से उत्पन्न प्रदूषण एव होने वाली समस्याओं के लिए दिया ज्ञापन



कानपुर । रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जिलाधिकारी को शहर की बदहाल प्रदूषण अवस्था पर दिया गया ज्ञापन। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया कानपुर में छोटे बड़े विभिन्न व्यवसायों के अवैध कारखानों की बाढ़ आ गई है। उन कारखानों में जानलेवा घातक रसायनों का उपयोग किया जा रहा है। कारखानों से निकलने वाला अपशिष्ट तरल पदार्थ भूगर्भ में भी विभिन्न व्यवस्थाओं के अंतर्गत डाला जा रहा है । जिसके कारण वहां का पानी पीने योग्य नहीं रहा। वायु प्रदूषण से सांस लेना आम जनमानस के लिए दूभर होता जा रहा है। वहां की 50 हजार आबादी नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है । वह सामान्य व्यक्ति अपने जीवन यापन हेतु, उन्हीं कारखानों में कार्य कर रहा है । कार्य के दौरान विभिन्न प्रकार के रसायनों का ना चाहते हुए भी उपभोग कर रहा है। उन अवैध कारखानों के कारण विद्युत व्यवस्था के पोल भी निर्जीव अवस्था में हुए जा रहे हैं। इलाके के आसपास के भवनों को भी भारी नुकसान हो रहा है।  अपितु इन कारखानों में विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए या तत्काल प्रभाव से ऐसे रसायनों का उपयोग करने वाले कारखानों को तत्काल बंद कर दिया जाना चाहिए। सरकार की ओर से उठाए गए कड़े कदम ही आम जनमानस को लाभ दे पाएंगे। इन कारखानों से जुड़े विभागों को भी पूर्व में क्षेत्रीय जनता के द्वारा अवगत कराया जा चुका है। मुख्य रूप से गगन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुनील साहू, पवन गौड़, शिवांशु गुप्ता, अशोक सिंह, विनीत राठौर आदि उपस्थित रहे।