कानपुर । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंड़ल उ प्र द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन की माँगो का 17 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन कानपुर इकाई द्वारा प्रेषित किया गया है। व्यापारियों पर हो रही आपराधिक घटनाओं को नियंत्रण करने का मुद्दा उठाया गया। ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार की थी मंडी शुल्क की समाप्ति। ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगे। जीएसटी के केवल दो टैक्स स्लैब हों। जीएसटी के फार्म की जटिलता दूर हो। ब्रांडेड गली को टैक्स फ्री करने की मांग। व्यापार आयोग एवं सरकारी समितियों का गठन। ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से रही। ज्ञापन देने वालों में कीर्ति अग्निहोत्री पार्षद, जे पी यादव, अमित जायसवाल, जितेंद्र अग्रवाल, नवीन अवस्थी, मनीष गुप्ता, आदि प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंड़ल ने सांसद को दिया ज्ञापन