पुलिस का खेल निराला, महिला के साथ सात साल के बच्चे को रात भर थाने में बैठाला



  • आरोपी को पकड़ने में नाकाम चमनगंज पुलिस ने उठाया 7 वर्षीय छात्र को

  • गोली कांड आरोपी सुफियान कनखड़े को पकड़ने में चमनगंज पुलिस ने सुफियान कनखड़े के 7 वर्षीय भाई को आधी रात उठाया

  • कानपुर का थाना चमनगंज नया इतिहास रचने की शायद कर रहा तैयारी

  • चौकी प्रभारी दलेल पुरवा ब्रज मोहन पाल सुफियान कनखड़े को पकड़ने में हुए नाकाम तो उठा लिया 7वर्षीय कक्षा 3 के छात्र को

  • आधी रात को युवती भी पहुंची थाने अपने भाई को मुंशियाने में गोद मे लिए बैठी युवती थाने में नही मौजूद थी कोई महिला कांस्टेबल

  • वीडियो हो रहा वायरल


 


कानपुर । एस.एस.पी अनंत देव् जहां फरियादों और महिलाओं से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देते हैं । वही कुछ पुलिस कर्मी अपनी हरकतों से पुलिस प्रसाशन का मखोड उड़वाते हैं । ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है । थाना चमनगंज अंर्तगत अभी कुछ दिन पहले सेंटल नाला रोड पर गोली चली थी । जिस में सुफियान कनखडा, लारेब,  आदि का नाम आया था । भीड़ भाड़ वाले इस क्षेत्र में चली गोली पर क्षेत्रीय पुलिस गांधारी बन गई थी । परंतु सोशल मीडिया पर खबर चलने से मातहतों ने घटना को सज्ञान में लिया । उपरोक्त लोगों की पुलिस ने तलाश तेज़ कर दी । कल दलेलपुरवा चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन पाल ने कल रात सुफियान कनखडे के घर पर दबिश मारी । वहां कोई व्यक्ति नही मिला तो घर पर मौजूद मर्द के नाम पर कक्षा तीन में पढ़ने वाला सात साल के छोटे बच्चे को पकड़ कर थाने लाते हुए अपनी बहादुरी का परिचय दिया । इतना ही नही जब उस बच्चे की बड़ी बहन थाने पहुचीं तो उस के साथ भी अभद्रता की । वहीं सूत्रों की माने तो ना दबिश में न ही थाने में कोई भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नही थी । रात में ही अपने छोटे भाई को गोद मे लिए बैठी हुई थाने में महिला का वीडियो सोशल मीडया में वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने के बाद सुबह 8 बजे बच्चे को छोड़ दिया था । रात में महिला और बच्चे को थाने पर क्यों रोका गया है । जब कि किसी भी महिला को सूरज ढलने के बाद नही रोका जा सकता । वहीं थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को बचाते हुए घटना को बदलते हुए कह रहे हैं कि बच्चे की गिरफतारी नही की गई है ।