पुतला फूंक कर कांग्रेसियों ने जताया विरोध 



 कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस जनों ने घरेलू गैस के दामों में 150 रुपये की बढ़ोतरी के विरोध में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर तिलक हाल से जुलूस निकाला और कोतवाली चौराहे पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। रसोई गैस के बढ़े दाम वापस लो, गृहणियों पर जुल्म बंद करो। पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद और भाजपा सरकार मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए काँग्रेस जन तिलक हाल से मेस्टन रोड, गिलीस बाजार, सुभाष चौक होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंचे । जहां पर केंद्रीय पेट्रोलियम का पुतला फूंका। यहां पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की निकम्मी भाजपा सरकार दिल्ली चुनाव में हुई अपनी करारी हार का बदला घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी और आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर ले रही है। जिसका असर कानपुर सहित देश भर की 27 करोड़ से ज्यादा गृहणियों की रसोई पर पड़ेगा। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले अगस्त से अब तक करीब 6 माह के अंदर रसोई गैस के दामों में 6 बार अंधाधुंध बढ़ोतरी की है। 6 वर्षों के उसके कार्यकाल में 150 रुपये की यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। प्रदर्शन एवं पुतला दहन में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, अभिनव तिवारी, पुनीत राज शर्मा, इखलाख अहमद डेविड, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, मोहम्मद आमिर, नूर आलम,आदि मौजूद थे।