राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मागेगे सीजनल अमीन व अनुसेवक


हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर। राजस्व सीजनल संगृह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बर्रा 8  में हुई ।बैठक में सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग पर सरकार द्वारा कार्यवाही न करने पर रोष व्यक्त किया गया| निर्णय लिया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर 5 फरवरी को 
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव राजस्व को ज्ञापन भेजा जायेगा।राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की जाएगी।20 फरवरी को राजस्व परिषद से मुख्यमंत्री आवास तक शान्ति मार्च निकाल कर मांगो को पूरा करने की फरियाद की जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार सीजनल संगृह अमीनो व अनुसेवको के साथ वादा खिलाफी कर रही है मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव राजस्व ने मांगो को पूरा करने के लिए वादा किया था।जो आज तक पूरा नहीं हुआ।एसोसिएशन को सरकार आन्दोलन के लिये व मरने पर मजबूर कर रही है। आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, संजय श्रीवास्तव प्रवीण वाजपेयी,संजय अवस्थी,यशवंत सिंह,मनोज तिवारी,राम चन्द्र शर्मा,तिलक सिंह आदि शामिल रहे।