सांसद जी स्मार्ट सिटी का वादा झूठ निकला

कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी का घेराव करते हुए पूछा की स्मार्ट सिटी कहाँ गई जिसका आपने वादा किया था।कूड़े के ढेर,आवारा जानवर व टूटी गढ्ढेदार खूनी सड़कों से परेशान व्यापारी आज व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी के निवास पर पहुँचे और इन समस्याओं का रोना रोया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि गढ्ढेदार सड़क,कूड़े के ढेर व आवारा जानवरों की वजह से व्यापार धंधा चौपट हो रहा है।मसवानपुर केशपुरम,कैंट, जाजमऊ, बर्रा,किदवई नगर,ट्रांसपोर्ट नगर समेत पूरे शहर की सड़कें देखिए तो आप को लगेगा कानपुर स्मार्ट सिटी नहीं नर्क सिटी गढ्ढा सिटी बन चुका है। मेथोडिस्ट स्कूल, मरेकॉम्पनी, भैरव घाट,गोलाघाट,मीरपुर, रतनलालनगर आदि क्षेत्रों के कूड़े के ढेर बताते हैं कि कानपुर कूड़ा सिटी बन चुका है।स्मार्ट सिटी का वादा झूठ निकला।आवारा जानवरों की मौजूदगी बताती है कि कानपुर जानवर सिटी बन चुकी है।स्मार्ट सिटी बनाने का वादा करके  गढ्ढा सिटी, कूड़ा सिटी, जानवर सिटी बना दिया।और अब कोई नेता ढूंढे नहीं मिल रहा। नगर निगम और छावनी बोर्ड के अफसर कुछ नहीं सुनते। कूड़े से जन्मी बीमारियों,आवारा जानवरों व सड़क पे गढ्ढों की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है।बाजार में लोग कम आ रहे हैं और ऑनलाइन खरीददारी करने लगे हैं।कानपुर इतना टैक्स देता है और कानपुर सबसे ज़्यादा इन समस्याओं से ग्रसित है।कागजों में गढ्ढे बन रहे हैं और कागजों में ही सिफ़ाई हो रही है।किसी वीआईपी का प्रोग्राम आ जाए तो रूट चकाचक कर दिया जाता है बाकी आम जनता के लिए नर्क है।योगी सरकार कह रही है जीएसटी रजिस्ट्रेशन बढ़ाओ राजस्व बढ़ाओ पर ऐसे माहौल में तो व्यापारी भागेंगे।जब तक आप सही माहौल नहीं दोगे व्यापारी भागेगा।माँ गंगा की सफाई के नाम पर भी झूठ बोला गया।अभिमन्यु गुप्ता ने सांसद पचौरी से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की।सांसद पचौरी ने आश्वासन दिया की वे तत्काल इस संबंध में शीर्ष अधिकारियों से वार्ता करेंगें।अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,गौरव बकसारिया, हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, लईक खान, करन साहनी,अनस नबी आदि लोग रहे।