कानपुर । कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों ने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण के चलते लगने वाले जाम एवं व्यापारियों को हो रही समस्या के चलते उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में एक ज्ञापन अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले को सौंपा और उनसे इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की ज्ञापन को सबके सामने पढ़कर सुनाया गया उसके उपरांत सांसद महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि मेट्रो निर्माण के दौरान कई अनियमितताएं हो रही हैं बीच में मेट्रो की बैरिकेडिंग लगा देने से सड़क दोनों तरफ से सकरी हो गई है तथा सड़क के बगल में समतल जमीन ना होने के कारण लोग अपने वाहनों को नीचे नहीं उतारते जिससे दिनभर जाम लगा रहता है क्षेत्र में पनकी रोड और आजाद नगर इंदिरा नगर रोड में निजी अस्पताल बहुत हैं लोग बाहर से मरीज लेकर आते हैं जाम में एंबुलेंस फंस जाती है मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है मेट्रो द्वारा पिलर के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन मानक के अनुसार पानी का छिड़काव करना होता है ताकि धूल न उड़े किंतु कहीं भी पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है ।लोगों के घरों में धूल घुस जाती है मकानों के ऊपर धूल की परतें जमा हो रही हैं लोगों के वाहन भी धूल के कारण खराब हो रहे हैं इसलिए पानी के छिड़काव की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।इंदिरानगर मोड़ के सामने जो कट बना था जिससे पनकी रोड से इंदिरानगर आना-जाना दिया जाता था उसको बंद कर दिया गया है जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है तथा क्षेत्र दो भागों में विभाजित हो गया है लोगों की आवाजाही ना हो पाने के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है लोग परेशान हैं इस कट के मार्ग को शीघ्र ही खुलवाया जाए जिससे दोनों क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बनी रहे और व्यापार सुचारू रूप से चल सके। उनके गार्डों की संख्या कम है और जो भी व ट्रैफिक संचालन करना नहीं जानते हैं और वह आगे आकर ट्रैफिक संभालने का कार्य भी नहीं करते हैं उसे भी ठीक कराया जाए प्रशिक्षित गार्डों को ड्यूटी पर तैनात किया जाए ताकि वह ट्रैफिक संभालने का कार्य कर सकें जिससे जाम ना लगे।कल्याणपुर अध्यक्ष मनोज कलवानी ने कहा कि बिठूर रोड तिराहे पर जहां शौचालय बना था जाम न लगे इस कारण उसे गिरा दिया गया था अब उस जगह पर विक्रम टेंपो और ऑटो वालों ने कब्जा कर लिया है जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता है बिठूर रोड तिराहे पर भी इनके गार्ड सिर्फ लाइट और झंडा लिए खड़े ही रहते हैं ट्रैफिक को चलाने में जरा सा भी ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण वहां भी ट्रैफिक फंसा रहता है ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड अपने चिर परिचित कार्य में दिनभर तल्लीन रहते हैं उन्हें जाम और ट्रैफिक व्यवस्था से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं रहता है ।
ज्ञापन मैं प्रमुख रुप से प्रशांत मौर्य लकी वर्मा सौरभ मिश्रा प्रदीप कुशवाहा रोहित यादव अशोक सिंह दुर्गेश गुप्ता मनोज सिंह नीरज गुप्ता टीटू भाटिया रमन द्विवेदी पंकज गुप्ता अवधेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन सौपा