सपा ने शहीदों की याद में गंगा में दीप छोड़े

              हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संदस्यों ने पूर्व सपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सरसैया घाट पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए शोक सभा रखी और उनकी याद में गंगा में दीप छोड़े। इस अवसर पर सभी ने इस होली पाकिस्तान एवं चीन के पूर्ण व्यापारिक बहिष्कार की शपथ भी ली। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल  के प्रतिनिधि हाथों में बैनर व पोस्टर लिए शोक सभा व दीपदान कार्यक्रम में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी शामिल हुए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लगातार आतंकवादी हमलों व देश के वीर जवानों की शहादत की घटनाएं हो रही हैं।
14 फरवरी 2019 को 40 जवानों की शहादत के बाद फिर 18 फरवरी 2019 को उस ही जगह 5 जवान और शहीद हुए पर अभी तक पता नहीं चला कि आरडीएक्स कैसे आया।नोटबन्दी के वक़्त आतंकवाद के अंत का वादा करने वाले प्रधानमंत्री अब क्यों नहीं कुछ कहते।कश्मीर से धारा 370 हट गई पर आतकंवाद अब भी खत्म नहीं हुआ।कश्मीर में अभी तक नेट सेवाएं बंद हैं क्योंकि भाजपा सरकार का सामर्थ्य ही नहीं है आतंकवाद रोकने का।एक वर्ष बीत गए और पुलवामा में शहीद हुए परिजनों को सरकार की संवेदनहीनता झेलनी पड़ रही है।उनके परिजन छोटी छोटी समस्याओं के लिए दर दर भटक रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतकंवाद को मदद करते हैं इसलिए व्यापारी इस होली में चीन व पाकिस्तान निर्मित सामग्री के बहिष्कार की शपथ लेते हैं।सभी ने मांग रखी कि शहीदों के लिए राहत कोष की स्थापना हो और उनके परिवार को हर मदद व सुविधा मिले। इस बात की भी मांग व्यापारियों द्वारा रखी गई कि जहां भी आतंकवादी कैम्प पूरे विश्व मे हों वहां भारत स्वयं से हमलाकर उन आतंकवादी कैम्पों का सफाया करे।


         भारत माता की जय और आतंकवाद - पाकिस्तान - चीन मुर्दाबाद के नारे लगे।सबने उस कायराना हमले की कड़े शब्दों में भर्तसना की I सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली,मनोज सोनी,मो शाहरुख,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र कनौजिया,महेश सिंह,पंकज वर्मा,राम औतार उप्पल,मो शारिक,बृजेश मिश्रा,आवेद मंसूरी,मुशीर खान,अजय शुक्ला,आशीष गुप्ता,पारस गुप्ता,सुमित मिश्रा, महबूब आलम, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद थे।