सफाई पर्यवेक्षक की यारी,स्वास्थ्य अधिकारी पर भारी


                    सिद्धार्थ ओमर


कानपुर । शहर के वार्ड 106 के पार्षद शिवम दीक्षित ने अपने वार्ड के कलक्टर गंज सफाई पर्यवेक्षक राम सहाय के खिलाफ क्षेत्र में सफाई की लापरवाही की शिकायत विगत दिनों स्वास्थ्य अधिकारी से की थी । जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने 11/2/2020 को  आदेश पत्रांक सख्या 171/D/SWA/NSA  पर उस के स्थान पर छोटे लाल को कर दिया था । पार्षद का आरोप है कि विगत वर्षों से रहने के कारण क्षेत्र के दबंग लोगो मे  बैठक होने के कारण क्षेत्रीय लोग उस से कुछ नही कहते जिस कारण वो अपनी मन मर्ज़ी से कार्य करता है । उस की कार्य के प्रति उदासीनता जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगा रही है तो  वहीं दूसरी तरफ योगी राज्य में भ्र्ष्टाचार मुक्त राज्य का माखोल उड़ा रहा है पार्षद ने आगे बताया कि क्षेत्र में नियमित सफाई न होने के कारण के क्षेत्र में महामारी का भी भय बना हुआ है


उस की दबंगई का उदाहरण है कि स्वास्थ्य अधिकारी अपने ही आदेश से पलट गए । स्वास्थ्य अधिकारी पार्षद शिवम दीक्षित को फोन कर के बता रहें है कि मैं अपना आदेश निरस्त कर रहा हूँ मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है । मै नगर आयुक्त को अनुमोदन दे कर कार्यवाही करूंगा ।