शिक्षणेत्तर कर्मचारियों संघ  का शपथ ग्रहण समारोह



    कानपुर । शिक्षणेत्तर कर्मचारियों इकाई संघ अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित दयानंद गर्ल्स कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।    अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय के अनुशासन चरित्र निर्माण तथा शैक्षिक गुणवत्ता के उननयन मैं शिक्षकों के साथ शिक्षणेतर कर्मचारियों की भी बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी है कॉलेज ने हम को बखूबी अंजाम देकर शिक्षा क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है  महाविद्यालय में कर्मचारी इकाई संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर महापौर प्रमिला पांडे ने कही झरने की प्रधानाचार्य डॉ साधना सिंह ने कहा कि अगर आज हमारे महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी मेधा परिश्रम और समर्पण से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान बनाकर समाज का नजरियों  को बदलने का काम किया है तो इसके पीछे महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बड़ा योगदान है समारोह में शिक्षणेत्तर कर्मचारी इकाई संघ के नए पदाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सूरज पर गुप्ता महामंत्री नीले श्रीवास्तव उपाध्यक्ष संजय कुमार कोषाध्यक्ष शिवनाथ सिंह संयुक्त मंत्री राम पारस प्रचार मंत्री, बबीता सक्सेना संगठन मंत्री आदि लोगों को पद की शपथ दिलाई गई। डॉ अर्चना वर्मा,रविंद्र सिंह,दीप नारायण द्विवेदी बाबू द्विवेदी,रवि श्रीवास्तव,शरद मोरिया,विक्रम जीत सिंह, नुसरत अब्बास नकवी,परशुराम साहु,बसंत कुमार एवं कमलेश चंद्र आदि लोग रहे।