शिवसेना ने डीएम को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा


कानपुर  आज शिवसेना कानपुर के पदाधिकारियों का  एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कानपुर नगर को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा । ज्कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्री शिवकुमार विश्वकर्मा मण्लड ने बताया की अभी कुछ माह पहले शहर के म्डक्टरों ने बताया था की मैगी , चाउमिन, बर्गर, मोमोस , पिज्जा, फिंगर, नानवेज आदि, चाइनीज आइटमों से कैंसर जैसी घातक बिमारियां फैल रही है । मैगी आदि उत्पादन को बन्द कराने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया गया था लेकिन कुछ दिनों मे ही अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। आज भी हर चौराहे पर खुलेआम नालियों के किनारे कैंसर युक्त भोजन परोसने का गोरखधंधा चल रहा है और शहर के आला अधिकारी आँखे बन्द किये अपने वीआईपी कार्यालय में बैठै है। अभी हाल ही मे चीन में घातक वायरस कोरोना से हजारों जाने चली गयीं शहरवासियों एव अधिकारियों को चीन से सबक लेने की जरूरत है।


ज्ञापन की दूसरी मांग के अनुसार उनका कहना था की नगर निगम द्वारा अवैध चट्टो , व फुटपाथ खाली कराने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जब की शहर के नाले -नाली जाम पडे है गंदगी का अम्बार लगा है। शहर से अवैध चट्टों को बाहर किये जाने का अभियान छह महीने से चलाया जा रहा है। लेकिन एक भी अवैध चट्टा शहर से बाहर नहीं गया । बल्कि नगर निगम अधिकारियों की अवैध वसूली दोगुनी हो गयी। एक जानवर की पहले जो पर्ची1500की थी अब वो  पर्ची 5000हजार की हो गई व कूडा उठाने वाले कर्मचारी भी अब  30रुपये की जगह अब 50रुपये ले रहे है ।


ज्ञापन मे मुख्य रुप से राजेश तिवारी मीडिया प्रभारी सर्वेश शर्मा जिला प्रभारी कानपुर ग्रामीण नरेश शर्मा प्रचार प्रमुख सत्यप्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव शिवम शुक्ला प्रचार सचिव उमेश सोनी प्रचार सचिव कामेश्वर शात्री कार्यवाही प्रमुख सत्यप्रकाश विश्वकर्मा प्रचार सचिव सूरज कुमार कार्यकरणीय सदस्य गोविंद कुशवाहा सचिव संजू,राजेश कश्यप, प्रमोद जयसवाल, जी सदस्य  आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।