उर्स गरीब नवाज़ पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग के साथ अल्लाह से कोरोना वायरस से मुल्क सूबे व शहर की हिफाज़त करने की दुआ हुई


========================================
कानपुर 08 फरवरी सुल्तान ए हिंद गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर राष्ट्रीय अवकाश के ऐलान की घोषणा करने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग कर्नलगंज खानकाहे हुसैनी मे हुई इसी सम्बंध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मांग पत्र फैक्स व स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया व हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अल०) की दरगाह पर कोरोना वायरस से मुल्क सूबे व शहर की हिफाज़त करने की दुआ भी हुई।
मीटिंग का आगाज़ हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने कुरान ए पाक की तिलावत के साथ किया मीटिंग की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने की मीटिंग मे वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ ने हिंदुस्तान की बहुत खिदमात की है।  ख्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना उर्स के दिन अवकाश की मांग लगभग 15 वर्षों से मोहम्मदी यूथ ग्रुप के साथ उलेमा ए दीन व दरगाहों के सज्जादानशीन भी कर रहे है लेकिन केंद्र की न तो यूपीए सरकार और न ही एनडीए सरकार ने उर्स के दिन राष्ट्रीय अवकाश की मांग पर अमल किया। जिसे लेकर ख्वाजा के मानने वाले सभी मज़हब के लोगो मे सरकारो के खिलाफ नाराज़गी भी है।  इसी विषय पर कई पत्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के द्वारा भेजे गये थे पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिलाधिकारी, मुरली मनोहर जोशी के माध्यम से ज्ञापन दिये गये थे, आश्वासन मिला, हर वर्ष हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी अवकाश की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप लगातार कर रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा के दरबार मे कोई धार्मिक भेदभाव नही है हिंदू मुसलमान सहित विभिन्न देशो से लोग वहां आते है। गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया-यूरोप व अमेरिकी मुल्कों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार मे चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है। लेकिन हमारे मुल्क के प्रधानमंत्री क्यों राष्ट्रीय अवकाश करने से कतरा रहे है। 15 वर्षों से हो रही मांग पर विचार भी नही किया गया। ग्रुप के सदस्यों ने एक स्वर मे इसी वर्ष प्रधानमंत्री जनाब नरेंद्र मोदी से गरीब नवाज़ के उर्स के दिन अवकाश का ऐलान करने की घोषणा करने की गुज़ारिश की उसी से सम्बंधित प्रधानमंत्री जी को फैक्स व स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांग पत्र भेजा मीटिंग के बाद खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अल०) की दरगाह पर अल्लाह से कोरोना वायरस से मुल्क सूबे व शहर की हिफाज़त करने व दुनियां से इस कोरोना वायरस को पूरी तरह खत्म करने, मुल्क में अमन भाईचारा कायम रहने की दुआ हुई।
मीटिंग व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, महबूब आलम खान, मौलाना मुर्तज़ा शरीफी, मौलाना तहसीन रज़ा, इरफान बरकाती, हाफिज़ गुलाम वारिस, फाज़िल खान चिश्ती, इस्लाम चिश्ती, मोहम्मद जावेद, शारिक वारसी, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद रज़ा खान, हाफिज़ मोहम्मद आफताब आदि लोग मौजूद थे।