उर्सला जिला अस्पताल में फायर मॉकड्रिल 


कानपुर । वीरेंद्र पांडेय अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा फायर ब्रिगेड रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक व मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के सहयोग से उर्सिला जिला अस्पताल में  फायर मॉकड्रिल कर स्वास्थ्यकर्मियों को आग बुझाने की लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन सुरेंद्र चौबे फायर ऑफिसर  हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर अपेक्षा द्रिवेदी हर्ष अग्रवाल ने जानकारी दी। लखन शुक्ला ने बताया उर्सला अस्पताल जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की भाति ओपीडी चल रही थी अचानक जनरेटर रूम पैनल में आग की सूचना सीएमएस शैलेन्द्र सिंह को मिलती है तुरंत आपात काल घोषित करते हुए अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना लागु  करते हुए फायर डिपार्ट जिलाधिकारी कार्यालय आपदा प्रबंधन को दी अस्पताल अग्नि शमन दल द्वारा प्राथमिक अग्नि शमन यंत्रो से फायर फाइटिंग आरम्भ किया रेस्कू टीम ने मरीजों को सुरक्षित करते हुए आवागमन मार्ग फ्री किया । लाटूश रोड फायर स्टेशन से सुरेंद्र चौबे फायर ऑफिसर आपदा प्रबंधन से लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर अपेक्षा द्रिवेदी मनु बाजपेई पहुंचे लखन शुक्ला द्वारा फायर मैंन लिफ्ट मेथेड  से धुएं  भरे कमरे से घायल को बचाया सुरेंद्र चौबे द्वारा अग्नि शमन कार्य किया गया  साइड सेफ्टी टीम अफवाहों  का खंडन  करती नजर आई लखन शुक्ला ने बताया आग लगने पर हमे बाहर निकलना चाहिए उपलब्ध संशाधनो की जानकारी जरूर रखे आग लगने पर ऊपर की ओर न भागे। इस अवसर पर डा शैलेन्द्र तिवारी सीएमएस डा एके सिंह डा फैसल नफीस  के साथ उर्सला अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।