उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस बेरोजगारी को ले कर एक्शन मोड में..


कानपुर । आज युवा काँग्रेस द्वारा कानपुर मंडल रोजगार कार्यालय में प्रादेशिक सेवानियोजन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की माँग की गई।


मो0 शाहिद प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस ने कहा कि अगर रोजगार कार्यालय बेरोजगार पंजीकृत युवाओ को रोजगार देने में असमर्थ है तो इस कार्यालय को सरकार को बंद कर देना चाहिए क्योंकि सिर्फ दिखावये का रोजगार कार्यालय हमे नही चाहिए । मो0 तौहीद सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश व देश की सरकार युवाओ को रोजगार देने की बजाय करोड़ो युवाओ का रोजगार अब तक छीन चुकी है । जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को सिर्फ ठगा जा रहा है, सरकार का रोजगार कार्यालय प्राइवेट कंपनियों के लिये आफिस बन के रह गया है जहाँ बेरोजगारी फैक्ट्री समझ वो आते है और योग्य युवाओ को उनके मेहनत के आधे सैलरी देते है ले जा के।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश प्रभारी मध्य ज़ोन मोहम्मद शाहिद जी,मो0तौहीद सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ,जिला काँग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री,प्रदेश महासचिव अंकित धानवीक, मुकेश वाल्मीकि ,सकलेन शेख, सानू बुंदेलाज़ अब्दुल माबूद, राज सिंह ,मोहम्मद शहाब, अब्दुल सफ्फान, धीरज शुक्ला, आदि मौजूद रहे।