यूनाइटेड सिख संगठन ने श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के खिलाफ मोर्चा खोला



कानपुर । यूनाइटेड सिख  संगठन ने बुधवार को श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया अनियमितताओं का आरोप लगाया इसके विरोध में रविवार से मोहल्ला बैठकर और हस्ताक्षर अभियान किया इसकी शुरुआत लाजपत नगर से होगी गुमटी नंबर 5 स्थित साजा हाल में इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में यूनाइटेड सिख संगत की बैठक हुई पत्रकार वार्ता में श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड पर अनियमितताओं सिंह उर्फ रिपीट छतवाल की सदस्यता खत्म करने सदस्य ना बनाने का आरोप लगाया आरोप है कि श्री गुरु सिंह सभा के संचालित श्री गुरु तेज बहादुर अस्पताल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज करना है पर इस अस्पताल का व्यवसायीकरण करते हुए लीज पर दे दिया गया चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराने ऑडिट के खिलाफ दिया गया इसलिए खत्म कराने लीज खत्म कराने चौक गुरुद्वारों की सात सज्जा मुखर्जी की जानकारी देने दिल्ली की तर्ज पर 18 वर्ष ज्यादा के सभी सिखों को सभा के चुनाव में  मतदान का अधिकार देने की मांग की। प्रेस वार्ता के दौरान इंद्रजीत सिंह मोकम सिंह अमरजीत सिंह पम्मी कमलजीत सिंह मोनू मिनट असरदार बलवीर सिंह मनजीत सिंह जी छाबड़ा जसविंदर सिंह गगन दीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts