आदर्श एजुकेशनल सोसायटी ने ज़रूरत मन्दो को किया भोजन वितरण


  कानपुर । कोरोना वायरस के खिलाफ भारत वर्ष में भी जंग जारी है 21 दिन के लॉक डाउन से लोगों को ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है मजदूर गरीब तबका के लोग परेशान हैं जो अपने घर बाहर छोड़ अगर रोजी रोटी कमाने आते हैं और होटलों में काम करके वहीं पर रहकर होटलों और ढाबों में खाना खाते हैं लेकिन  अचानक लॉक डाउन होने की वजह से होटल और ढाबों बंद हो गए ऐसी स्थिति में उनके सामने खाने की समस्या आ गई है परेशानियों को देखते हुए आदर्श एजुकेशनल सोसायटी 50 पैकेट खाने के बंटवारे का फैसला किया है जिसमें 25 पैकेट दोपहर और 25 पैकेट शाम को जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहे हैं ।मास्टर अब्दुल वहीद ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को एक दूसरे के लिए काम करें व गरीबों वह बेसहारा लोगों की की मदद करनी चाहिए।