अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर बाटा खान पान का सामान


                  शाह मोहम्मद


कानपुर । देश मे लाक डाउन का 7वां दिन हो रहे है परदेश में रहने वाले मजदूरों को सब से ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस जगह मजदूर रह कर काम कर रहे थे आज वँहा काम नही होने के कारण खाना, रहने, जाने की लिए कोई भी साधन ना होने के कारण परेशान हैं सरकार इन लोगों को सहायता पहुचाने में लगी हुई है । लेकिन कठिनाई में अपने लोग और अपना घर याद आने लगता है लॉक डाउन भी लम्बा है इन सब समस्याओं को देख कर अब ये  लोगो ने पैदल ही अपना सफर तय करने का इरादा कर लिया है और निकल पड़े इस की सूचना पा कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से हाईवे पर लोगो को भोजन, पानी आदि आवाश्यकता अनुसार वितरण करने की मोहिम चलाने को कहा जिसमे आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर नौबस्ता चौराहा से रामादेवी चौराहा जाजमऊ चुंगी हाईवे पर बाहर से आए हुए पैदल चल रहे लोगों को सब्जी पूड़ी पानी आदि का इंतजाम किया गया सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की लाल टोपी और टी शर्ट में ज़रूरत की वस्तु बाटते हुए नज़र आये कार्यकर्ताओं ने इसे और ज़्यादा करने की बात कही जिसमे अरमान खान, राकेश दीक्षित, रामजी श्रीवास्तव, रिंकू केसरवानी, वसीम अंसारी आदि समाजवादी कार्यकर्ता शामिल थे।