भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा भगत सिंह की जयंती मनाई गई


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । शहीदे आजम भगत सिंह राज गुरुदेव शहादत दिवस श्रद्धा के साथ जनवादी नौजवान सभा उनके साथियों ने मनाया भारत की जनवादी नौजवान सभा कानपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का 90 वह शहादत दिवस भगत सिंह मार्केट में भगत सिंह प्रतिमा स्थल में साथियों के साथ मनाया जिलाध्यक्ष विनोद पांडे ने भगत सिंह की प्रतिमा में लाल गुलाब की माला इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ माला भेंट की अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह को याद करते हुए कहा आज देश सिंह और उनके साथियों के विचारों की बहुत जरूरत है उन्होंने कहा जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस पीड़ित है  भगत सिंह के विचार और भी प्रसनजीत हो गए हैं हमें अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने की जरूरत विज्ञान के प्रति जागरूकता इस वायरस से मुकाबले में जीत दिला सकती हैं भगत सिंह और उनके साथी किसी भी प्रखंड के हमेशा खिलाफ रहते हैं  शिक्षा को प्रमुख हथियार मानते हैं राजीव ने करुणा वायरस की वजह से एक दूसरे से सुरक्षित दूरी मुंह में मार्क्स लगाकर कार्यक्रम संपन्न किया ।