गरीबों का पेट भरने को बढ़ाया समाजसेवियों ने हाथ



कानपुर । लॉक  डाउन से उत्पन्न हुई भुखमरी से निपटने के लिए अब समाजसेवी मैदान में कूद पड़े हैं।
विदित हो कि कोरोना वायरस के कारण सरकार ने पूरे देश में लाक डाउन कर रखा है जिस कारण दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक व गरीब परिवारों के लिए भुखमरी की नौबत आन पड़ी है । गरीबो की भूख को देखते हुए सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर गिल ने डायमंड ग्रीनलॉन गेस्ट हाउस शिवकटरा पर भोजन तैयार कराना शुरू कर दिया है, जिसको वह रोजाना शाम  05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पुलिस प्रशासन के द्वारा गरीबों में वितरित करेंगे । फतेह बहादुर सिंह ने बताया वह रोजाना अपनी माँ सरदारनी दविंदर कोर के नाम से  लगभग 500 लोगों का खाना तैयार करा रहे हैं साथ में नाश्ते की अलग से व्यवस्था की है,जिसको पुलिस प्रशासन की मदद से रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूरों को वितरित करेंगे,उन्होंने आगे कहा वाहेगुरु ने हमें जो शिक्षा दी है हम वही काम कर रहे हैं,वाहेगुरु ने हमेशा सिख समाज को गरीबों की मदद करने की नसीहत दी है,हम तो अपने गुरु के आदेशों का पालन कर रहे हैं,हमारे गुरु ने हमें इस लायक समझा कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके,तो हम उसकी जरूरत पूरी कर के अपने आपको धन्य समझेंगे।


वितरण मे राजेश गुप्ता,रफ़ीक़ अली गाज़ी ,ऋषि पाल,रानू सर्मा, उमेश बाबा,आदि लोग रहे।