कानपुर । जिसका कोई नहीं उसका ख़ुदा है यारो इसी तर्ज पर आज़ थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह ने क्षेत्र कें कुछ लोगो कें साथ मिलकर घंटाघऱ कैनाल रोड कें आस पास बैठे ग़रीब असाहे लोगो क़ो ख़ाना वितरण किया लोगो ने भी थाना प्रभारी का दिल सें शुक्रिया अदा किया
लाकडाउन मे रोज़ कमा कर ख़ाने वाले ग़रीब लेवर मज़दूर रिक्शा चलाने वाले बुरी तरह सें प्रभावित है समय समय पर इनकी ख़ाने की व्यवस्था करना सरकार औऱ हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है
शावेज़ आलम✍✍✍