कानपुर । परम पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा सर्वे भवंतु सुखिनःकी परिभाषा को परिलक्षित करने हेतु कोरोनावायरस जैसी विपत्तियों का असर कम करने हेतु बनारस से पधारे पंडित कृष्ण शास्त्री द्वारा सूर्य शिव महायज्ञ सिविल लाइंस दूध वाले बंगले में कानपुर में जिसमें कोरोना वायरस के कुप्रभाव को कम करने उसका निवारण हेतु किया गया।02अप्रैल रामनवमी तक यह यज्ञ प्रतिदिन होगा प्रतिदिन पांच वारणी यज्ञ, महामृत्युंजय मंत्र जाप सूर्य जप,आहूति में यजमान कृष्ण कुमार अग्रवाल मुन्ना भैया है।यज्ञ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा बताया गया कि यह प्रकोप से बचने के लिए एक यही रास्ता है कि हम लोग घरों में रहे । ओर घरों से न निकले सोसल डिस्टेंसिंग अपनाए ।मनुष्यो द्वारा सृष्टि के उद्भव में जीवाणु जिसका प्रभाव मानव पर पड़ता है असंतुलन पैदा होने पर पृथ्वी पर जीवन संकट पैदा हो सकता है।हमें जागरूक रहना होगा।अंत में विश्व समुदाय में कोरोनावायरस के कुछ प्रभाव से मृत आत्माएं आकार मृत्यु को प्राप्त हुई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का भी आयोजन किया गया।यज्ञ में सर्व पंडित शास्त्री बनारस आत्मबोध प्रकार ब्रह्मचारी हरिद्वार राजन महाराज ने हिस्सा लिया कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता ने महायज्ञ का आयोजन किया।
घरों से ना निकले लोगों से दूरी बनाकर रखें : प्रखर जी महाराज