कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की 22 मार्च से निरन्तर सड़क पर रहने वाले गरीब, असहायों, रिक्शा चालकों व बाहरी मज़दूरों को दोनो वक्त का भोजन वितरण किया जा रहा है।प्रतिदिन 3000 लोगों तक पका हुआ खाना दोनो वक्त पहुंचाया जा रहा है साथ। ही 25 मार्च से गरीबों को कच्चा राशन जिसमे आटा चावल, दालें, तेल, शक्कर, चाय की पत्ती, आलू आदि का वितरण किया जा रहा जिसमे अबतक 2647 लोगो को राशन दिया जा चुका है
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज 8वें दिन शहर कानपुर की आवाम से अपील की है कि शहर का हर सम्पन्न व्यक्ति एक गरीब परिवार को एक वक्त का खाना जरूर दें इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए इंसानियत को जिन्दा रखना सबसे बड़ी चेतावनी है जिसका सामना हर व्यक्ति का फर्ज़ है।
हाशमी ने कहा कि यदि आप मदद करना चाहते हैं तो इन नम्बरों पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।
7380825005, 9305534135, 7905458445, 9369267656
जौहर एसोसिएशन का सदस्य आपके घर से आप द्वारा दी गयी मदद को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगा।
आज 8 दिनों तक निरन्तर लोगों की मदद का जज्बा रखने वालों और काम करने वालों मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा डाॅ मोहम्मद शाहिद, डॉ जमाल, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, सैफी अन्सारी, साकिब अन्सारी, मोहम्मद शारिक मंत्री आदि शामिल हैं।
हयात ज़फर हाशमी ने कानपुर वालों से एक व्यक्ति का भोजन गरीबों तक पहुंचाने की अपील की