जल निगम की लापरवाही एक माह से हज़ारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है

         


          मो.अनीस
कानपुर। शहर में आये दिन कहीं न कहीं पाइप लाइन फट रहीं हैं जिस कारण हज़ारों लीटर पानी जलकल विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा हैं । जिस को देखने वाला नही शहर में जब से ये पाइप लाइन पड़ी है जब से ये समस्या बनी हुई है । ठेकेदार घटिया पाइप लाइन डाल कर चलते बने समस्या क्षेत्रीय जनता को उठाना पड़ रहा है । जहां शहर के कई क्षेत्रों को पानी नही मिल रहा है वही यहां  रोज लाखों लीटर बहता पीने का साफ पानी बाबूपुरवा अजीतगंज कॉलोनी ब्लाक नम्बर 36 के पास स्वच्छ पानी बर्बाद हो रहा है ।  क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस सम्बंध में एक माह पूर्व जलनिगम के अधिकारियों एव ठेकेदार को अवगत कराया था । अभी तक न पाइप लाइन ठीक कराई गई न ही मौके पर कोई अधिकारी पहुँचा । पाइप लाइन फट जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो को पानी भी पूरा नही मिल पा रहा है । अभी तो जैसे तैसे काम चला जा रहा है । अगर इसी तरह मातहतों द्वारा लापरवाही की गई तो आने वाले गर्मी के मौसम में क्षेत्रीय जनता को पानी का भयंकर सकंट झेलना पड़ेगा ।