जनता कर्फ्यू में जौहर फैन्स द्वारा मास्क सेनिटाइज़र  का वितरण


कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरेस से जंग जीतने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कानपुर शहर के माॅल रोड़, फूलबाग, परेड, ईदगाह चौराहा, बकरमंडी, चाचा नेहरू, कोपरगंज, डिप्टी पड़ाव चौराहा सहित शहर भर में घूम घूम कर मास्क सेनिटाइज़र  का वितरण किया।
गरीबों, पुलिस कर्मियों, महिलाओं, बुजुर्गों आदि को रोक रोक कर मास्क लगाया और अपना बचाव करने और लोगो को बचाव के लिए प्रेरित किया।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, एहतेशाम बरकाती आदि मौजूद रहे।