कल से 24 घण्टे केवल होम डिलेवरी-डी. एम.



  • जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने  हेतु पार्षदों के साथ  हुई बैठक

  • समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल,धर्मशालो  तथा मैरिज हालो में इसे संचालित करें

  • सब्जी,दूध,फल आदि ठेलो के माध्यम से गली मोहल्ले में घूमने हेतु  निर्देश दिये

  • आटा आदि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नही होने दी जायेगी-डी एम

  • ज़रूरत मन्दों सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए रैन बसेरों धर्म शालाओ में उनको रुकवाने की भी व्यवस्था कराने के निर्देश


कानपुर । जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी एसएसपी श्री अनंत देव ने पार्षदों के साथ सोशल डिस्टेंस स्थापित करते कोतवाली में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण  जनपद  में रुके हुए  मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे ,इसके लिए  110 वार्डो में  कम्युनिस्ट किचन बनाए जाने के सम्बंध में  पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक की । उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन संचालन के सम्बंध में समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल,धर्मशालो  तथा मैरिज हालो में इसे संचालित किया जाये इस कार्य में लगे व्यक्तियों को थाने स्तर से पास  दिया जायेगा । कम्युनिटी किचन को संचालित करने में जो समस्या आ रही है  उसके सम्बन्ध में अवगत कराएं, किसी भी वस्तु की कोई कमी नही होने दी जायेगी, आटा आदि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नही होने दी जायेगी  ,जनपद की फ्लोर मिल चालू हो गई है  आटे की कोई कमी नही होने दी जाएगी केवल लोग भंडारण न करे, कल से होम डिलेवरी 24 घण्टे की जायेगी । लोग अपने घरों में रहते हुए अपनी आवश्यक वस्तुओं की सूची बनाते हुए उसे होम डिलेवरी के माध्यम स्वयं घर पर ही  मंगवाए । सब्जी , दूध , फल आदि ठेलो के माध्यम से गली मोहल्ले में घूमने हेतु  निर्देश दिये गए है । कोई भी व्यक्ति घर  से न निकले । होम डिलेवरी के सम्बंध में थाने स्तर से पास दिया जायेगा । कल भी 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की  दुकाने खुली रहेगी । लोग अनावश्यक घरो से न निकले  तथा घरो में सामान का स्टॉक न लगाए । सभी लोग  100 प्रतिशत होम डिलेवरी में अपना सहयोग दे । 11 बजे के बाद विन्डो शापिंग नही होने दिया जायेगा कल से 24 घण्टे केवल होम डिलेवरी करने के लिए  छूट दी गई है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस समय गरीब ,मजदूर को खाने की व्यवस्था होती रहे तथा उनके रात्रि विश्राम के लिए सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए रैन बसेरों , धर्म शालाओ में उनको रुकवाने की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।