कोरोना के नाम पर भाजपा नंबर बढ़ा रही है-मुसरलीन खा भोलू 


कानपुर । जहां देश प्रदेश कोरोना वायरस से भयभीत है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी 22 मार्च को भारत में कर्फ्यू लगाने की जनता से घोषणा की है एवं जनता का सहयोग मांग रही है वहीं दूसरी तरफ आज समाजवादी पार्टी के नेता मुसरलीन खान उर्फ भोलू का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है रोजगार दे नहीं पा रही किसान भुखमरी की कगार पर है छात्र छात्राएं आंदोलन कर रहे हैं इन सब चीजों को दरकिनार करके देश के प्रधानमंत्री कोरोना जैसे वायरस को अहमियत दे रहे हमको डरने की नहीं बचाओ की आवश्यकता है सरकारी विभाग नगर निगम दवाइयां छिड़काव करें साफ सफाई करें खुले नालों में ढक्कन लगाएं गलियों में घनी आबादी  इलाको में दवाइयों का छिड़काव करें जिससे कोरोना वायरस से लड़ा जा सके लोगों में भ्रम पैदा हो चुका है लेकिन भाजपा सरकार कर्फ्यू लगा कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। स्वास्थ विभाग साफ सफाई का ध्यान रखें ऐसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।