कोरोना वायरस को मुल्क से खात्मे के लिए दी गईं अज़ाने


कानपुर 24 मार्च कोरोना वायरस के मुल्क से खात्मे के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर मुल्क, सूबे के शहरों के मुस्लिम घरो मे एक साथ रात 10 बजे अज़ानों की सदा गूंजी व अज़ान बाद अल्लाह से कोरोना वायरस के मुल्क सूबे शहर से निजात देने की दुआ हुई।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक,  इंस्टाग्राम व ट्विटर के माध्यम से आज दिनांक 24/03/2020 दिन मंगल रात 10 बजे अपनी घरों की छतो, आंगनों, कमरों में एक साथ ठीक 10 बजे अज़ान के एहतिमाम की अपील की थी जिससे पूरे मुल्क में एक साथ अज़ान की आवाज़ आए। जो अज़ान बड़े-बड़े तूफ़ान और आग को खत्म कर सकती है। इंशाअल्लाह कोरोना वायरस को भी खत्म करेगी। (आमीन) अज़ान देकर अल्लाह से दुआ करे अल्लाह अज़ान की बरकत से कोरोना वायरस को हमारे प्यारे मुल्क से दूर कर दे अज़ान का एहतिमाम राष्ट्रहित- देशहित में करे व अपने-अपने जिला प्रशासन का सहयोग करें देश के जिन जिलो मे लाकडाउन/कर्फ्यू है उसमें आप स्वंय जागरुक हो घर मे ही रहे व भीड़ न लगाए। अपील पर सूबे व देश के कई जिलों से लोगो ने अज़ान एहतिमाम का हिस्सा बनने की मंज़ूरी दी जिसमें उन्नाव, फतेहपुर, लखनऊ, अजमेर शरीफ, देवा शरीफ, सफीपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, दिल्ली, मुम्बई थे।



मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील को अपनी मंज़ूरी देते हुए कानपुर नगर के काजी ए शहर व उलेमाएं कराम ने भी ऐसी ही गुज़ारिश-अपील की। रात 10 बजते ही शहर में मुस्लिमों ने अपने घरों की छतो, आंगनो, कमरों, घरों के दरवाजों के बाहर अज़ान दी अल्लाह हो अकबर अल्लाह हो अकबर की सदाएं आसमान मे गूंजने लगी अज़ान के बाद अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर या अल्लाह तू करीम है करम फरमा, तू रहीम है रहम फरमा इस कोरोना वायरस को हमारे मुल्क, सूबे व शहर से निजात दिला, इससे हम सबकी हिफाज़त करने की दुआ हुई।
अज़ान का एहतिमाम इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, मौलाना तहसीन रज़ा, मौलाना शमीम अशरफी, मौलाना ज़का उल्ला सना, मुफ्ती साकिब अदीब, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ ज़फर नय्यर साबरी, मौलाना दिलदार हुसैन, हाफिज़ शहादत हुसैन, मौलाना मुर्तज़ा शरीफी, मौलाना खैबर आलम नूरी, मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक़, मौलाना नौशाद रज़ा अज़हरी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती रफी अहमद निज़ामी, हाफिज़ फुज़ैल अहमद, मौलाना नय्यरुल कादरी, हाफिज़ इंतिखाब अज़हरी, कारी मोहम्मद आदिल, सैय्यद मोहम्मद अकमल अशरफी, हाफिज़ मोहम्मद इसराइल चिश्ती, हाफिज़ वाहिद अली रज़वी, मौलाना ज़ियाउल रहमान, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद अकील, हाफिज़ हसीब अहमद, मौलाना शाह आलम समेत हज़ारो लोगो ने किया।