हफ़ीज़ खान
कानपुर । आज पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृत के अभिवादन नमस्ते को अपनाकर कोरोनावायरस समेत अन्य वायरसों से बचने का संकल्प ले रहे हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योत इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ हरियाली लाओ गंगा प्रदूषण मुक्त कराओ अभियान के तहत कोरोनावायरस को समूल नष्ट करने हेतु आयोजित गंगा आरती के बाद हुई सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि हम अपने बच्चों को भारतीय रीति-रिवाजों से परिचित कराकर समय-समय पर होने वाले विभिन्न रोगों के वायरस के साथ मां गंगा को प्रदूषण मुक्त की दिशा में मजबूती से बढ़ सकते हैं हमें अपने जल जंगल और जमीन को प्रदूषित होने से हर कीमत पर भावी पीढ़ी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बचाना ही होगा l
कार्यक्रम संरक्षक महंत राम अवतार दास ने कहा कि हमने अपनी आध्यात्मिक जड़ों को कमजोर करने के साथ पाश्चात्य परंपरा को अपनाने के चलते प्रकृति का सिर्फ शोषण किया है संयोजक उमेश शुक्ला ने कहा कि हर दिल अजीज प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के द्वारा स्वयं पर अनुशासन व संयम के भारतीय मंत्र को आत्मसात करने का शुभ अवसर प्रदान किया है l मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि हम अपनी लाइफ स्टाइल को संयमित कर कोरोनावायरस समेत सभी नशे के रोगों से दूर रह सकते हैं कार्यक्रम समन्वयक विवेक हिंदू एडवोकेट ने कहा की मां गंगा को हमने अपनी करनी से प्रदूषित किया है तो उसे प्रदूषण मुक्त बनाने का क्रिया पूर्ण संकल्प आशीर्वाद का भागीदार सभी को बनाएगा l मां गंगा की आरती योग गुरु ज्योति बाबा ने कराने के बाद कोरोना से बचने का भारतीय मंत्र जन-जन तक पहुंचाने की शपथ सभी को दिलाई lअंत में सभी ने 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि स्वरुप कोरोना से मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए रखा।अन्य प्रमुख भाग लेने वाले सर्व श्री ,विवेक हिंदू ,मुन्ना चौरसिया, शिव बोधन मिश्रा, राकेश चौरसिया, ओम द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना वायरस से बचने के लिए नमस्ते भारत बोलो-ज्योति बाबा