हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । चीन से फैली खतरनाक बीमारी कोविद 19 की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश लाक डाउन का नगर के नागरिकों ने सख्ती से पालन किया तो जिला प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हुए जनता को लाक डाउन के प्रति जागरूक किया।
लॉक डाउन का असर नगर में सभी तरफ देखने को मिला भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली रेल सेवा तो भारत सरकार ने पहले ही बंद कर दी है तो परिवहन सेवा ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार कुछ बसों का संचालन कर नगर में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया।
क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक झकरकटी राजेश सिंह के अनुसार झकरकटी बस अड्डे से लगभग 12-13 बसे प्रदेश के विभिन्न नगरों के लिए भेजी जा चुकी हैं, क्षेत्रीय प्रबंधक झकरकटी ने बताया बाहर के यात्री जो नगर में किन्ही कारणों से फंसे हुए हैं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दी है जिसकी वजह से कुछ बसें चालू कर बाहर के फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का परिवहन सेवा कार्य कर रहा है,उन्होंने बताया बस अड्डे पर पूरी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है,जिससे परिवहन सेवा के कर्मचारी भी करोना वायरस से सुरक्षित रह सके।
वही नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे टाटमिल पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा इसी बीच अगर कोई आता जाता नजर आया तो उससे पर्याप्त कारण जानने के बाद ही उसको छोड़ा गया,इसके अलावा घंटाघर,मूलगंज चौराहा,परेड,बड़ा चौराहा,माल रोड,नई सड़क,साइकिल मार्केट,हालसी रोड,मेस्टन रोड,लाटूश रोड,नयागंज,हटिया आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा।