लॉक डाउन से टूटी जनता के घरों में विधायक सोहैल अंसारी ने निजी खर्चे से राशन किया वितरित


  मोo नदीम सिद्दीकी


कानपुर /कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है जिसका सीधा असर प्रत्येक जिले की गरीब जनता पर पड़ता हुआ दिख रहा है रोज़ाना दिहाड़ी मजदूर ठेले खोमचे व फेरी वालो के लिए लॉक डाउन भुखमरी लेकर आया है मुश्किल की इस घड़ी में जिससे जो हो रहा है वो गरीबो की सहायता करने के लिये जी जान से लगा हुआ है


लॉक डाउन की वजह से भुखमरी की कगार पर पहुची गरीब जनता की सहायता को आगे आए छावनी विधान सभा से कांग्रेस विधायक सोहैल अख्तर अंसारी ने आज सुबह क्षेत्रीय कार्यालय से राशन व अन्य जरूरी सामान कार्यकर्ताओ द्वारा गरीब जनता के घरों में पहुचाया गया।जिससे गरीबो को कुछ दिन के लिये ही सही लॉक डाउन में भूख से लड़ने के लिए हौसला मिलेगा प्रातःकाल से ही विधायक सोहैल अंसारी के कार्यालय में कार्यकर्ताओ ने राशन पैक करना शुरू कर दिया था जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को राशन मुहैया कराया जा सके।राशन पाकर लोगो ने राहत की सास ली



छावनी विधायक सोहैल अंसारी ने  कोरोना वायरस के प्रकोप की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए रोज़ाना गरीबो में राशन वितरित करने का फैसला लिया है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोने पाये जिन लोगो को राशन नही मिल पाया उन्हें दूसरे दिन घर पर राशन पहुचा दिया जाएगा जितना भी राशन वितरित करने में खर्च होगा वो सब निजी कोष से खर्च किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओ को आदेशित किया हैं कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोने पाये अगर कोई नजर आये तो उसकी तत्काल सहायता की जाए।साथ ही जनता से अपील भी की है कि वो लॉक।डाउन का पालन कर अपने घरो में रहे जिससे कोरोना नामक घातक वायरस को हराकर विजयी हासिल की जा सके ।