कानपुर । कोरोना के वाइरस को बढ़ता देख मस्ज़िद ख़ैर बेबीज़ कमपाउंड, दलेलपुरवा में नमाज़ियों को क्रोना-वाईरस एवं इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से सभी को बताया गया और इससे बचने का तरीका भी बताया ये जानकारी मस्जिद के इमाम मौलाना मो.शाहिद क़ासमी द्वारा दी गई। साथ ही सावधानी बरतने को कहा वा शहर वा मुल्क में अमन चैन की दुवा हुई जिससे सभी नमाजियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
मस्जिद के ज़िम्मेदारों द्वारा नमाज़ियों को मास्क और सैनीटाइयज़र भी वित्रित किये गए। इस मौके पर मो.वसी, मो. जहीर नवाज़, डॉ वकारुल इस्लाम आदि लोग उपस्थित रहे।