नमाज अपने घरों में जुमे की बजाय जोहर की नमाज अदा करें-शहर क़ाज़ी आलम रज़ा नूरी


कानपुर 26 मार्च 2020 ज्ञात हो कि कल दिनांक 27 मार्च दिन जुम्मे को को लेकर अहम फैसला कोरोना वायरस से बढ़ती महामारी को देखते हुए जुमे की नमाज के संबंध में शहर काजी आलम रजा खान नूरी का अहम फैसला ।
  पूरी दुनिया सहित मुल्क हिंदुस्तान में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन देखते हुए कल होने वाली जुमे की नमाज पर शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने शरीयत की रोशनी में यह फैसला देते हुए कहा कि जब पूरा देश व प्रदेश शहर कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है शहर को लॉक डाउन कर दिया गया है हर भीड़ वाली जगह को संदेह की नजर से देखा जा रहा है WHO के निर्देश के मुताबिक भीड़ वाली जगहों से इसके फैलने का ज्यादा अंदेशा है ऐसे में कल आने वाला दिन जुम्मा है  हर एक मस्जिद में भारी भीड़ होगी लिहाजा ऐसी परिस्थितियों में उजर और बेबसी की सूरत होने की वजह से जमात का वाजूब साकित हो जाता है लिहाजा इसका ख्याल करते हुए  मस्जिदों में भीड़ ना लगने दे अपनी-अपनी नमाज अपने घरों में जुमे की बजाय जोहर की नमाज अदा करें कुछ लोग जो मस्जिद में मौजूद रहते हैं नमाजे जुमा की जमात का एहतिमाम पूरे उसूलों कवाइद के साथ जारी रखें और इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए खास दुआ करें।।