राशन की काला बाजारियों की खेर नही अधिकारियों ने मारे छापे 


अनीस खान


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते जहाँ पूरे भारत मे लॉक डाउन हैं जिस कारण शहर में राशन की काला बाज़ारी चरम पर है बाबूपुरवा बाकरगंज बाजार में खानपान की जरूरी वस्तुओं की समस्या पैदा हो रही है । पूरे बाजार में काला बजारी का दौर शुरू हो गया है । क्षेत्र की जनता राशन की दुकानो की ओर दौड़ रही है । अधिक भीड़ के चलते दुकानदार अपनी मन मानी तौर पर राशन बेच रहे हैं।  जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस प्रकार अगर कालाबजारी होती रही वह दिन दूर नहीं जब लोग भूख के वजह से मरने लगेंगे दुकानदारों का यह हाल है आटा 40₹ किलो के दाम से बेचा जा रहा हैं । सब्जियों का हाल बुरा है आलू  ₹30 किलो अन्य सब्जियां भी आसमान पर है । जहां खाना नसीब नहीं हो रहा है गरीब जनता लेने में असमर्थ हो रही है । इस कालाबाज़ारी की सूचना प्रसाशनिक अधिकारियों को पता चलते ही शहर की रोडो पर उतर आए


बाकरगंज बाजार में उस समय मचा हड़कम जब दुकानदारों को पता चला अधिकारी बाकरगंज बाजार में है 



अपर मजिस्ट्रेट-ll  विवेक श्रीवास्तव ने बाकरगंज बाजार में निरीक्षण किया एक एक दुकान में जाकर  दुकानदारों से भाव पूछे जिस दुकान के भाव ज्यादा मिले उनका नाम मोबाइल नंबर हस्ताक्षर कराया गया जिन लोगों ने दुकान नहीं खोली थी बगल की दुकानों में कहां गया वह भी दुकान खोलें जनता को किसी प्रकार राशन की समस्या ना हो।


जनता से पूछे जाने पर  पता चला सबसे ज्यादा समस्या आटे की आ रही है किसी दुकान में आटा नहीं है


मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया आटे की 10 फैक्ट्री चालू कराई गई है। रात में आटा पिसाई का कार्य हुआ है आटे की कमी नहीं है।


मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव ने दुकानदारों को सख्ती से हिदायत दी कि 25 ₹किलो ही बेचा जाए आटा वरना  कार्यवाई कार्यवाही की जायेगी ।
 इसी तरह दोगुहने दामो पर राशन बेचने वाले जूही थाना अंतर्गत परम पुरवा गरीब नवाज़ मदरसा के पास छोटू जनरल स्टोर तथा अजय जनरल स्टोर के नाम से दुकान है जो ब्लैक में माल दे रहे थे सारे ज़रूरत के समान दोगुने दामो पर बेच रहे थे वही पीड़ित क्षेत्र के नागरिक ने जिलाधिकारी कार्यालय एवं खाध जिला पूर्ति में कंप्लेन दर्ज कराई जिसमे तत्काल एसीएम प्रथम पीआरओ मनीष सप्लाई इंस्पेक्टर बिरजेंद्र कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर राजकुमार मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिलीप सिंह सतीश चंद्र खाध सुरक्षा अधिकारी तथा क्षेत्रिय थाने के फ़ोर्स ने जाकर तुरंत कार्यवाही कर अजय जनरल स्टोर और पप्पू जनरल स्टोर पर कार्यवाही नोटिस जारी किया


अधिकारी ने बताया 20 सब्जी के ठेले और 20 फलों के ठेले क्षेत्र की गली मोहल्ले में घर घर जा कर बेचें । ठेले में भीड़ न लगाएं 2 से ज्यादा लोगों को एकत्र न होने दें ।।