उ०प्र०माध्यमिक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

     


                    सिद्दार्थ ओमर



  • वित्तविहीन शिक्षक- शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के जीविकोपार्जन मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2000 की मांग

  • समस्त शिक्षकों का विवरण व बैंक खाता संख्या जिला विद्यालय निरीक्षक के पास उपलब्ध है 

  • शिक्षा सत्र 1 जुलाई 2020 से  करने की मांग            


  कानपुर । देश मे कोरोना वायरस फैला हुआ है जिस को महामारी घोषित किया जा चुका है । जिस कारण पूरा देश लॉक डाउन है जिस कारण सब कार्य रुके है । अब समस्या आ रही है जीविका चलाने की इस को सज्ञान में लेते हुए  उ०प्र०माध्यमिक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के सयोजक हरीश चंद्र दीक्षित ने यू पी के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाओं व कर्मचारी,जो इस समय कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी विद्यालय बंद हो गए है। शिक्षक घर में बैठे हैं तथा उनको वेतन भी नहीं मिला है । जिससे वित्तविहीन शिक्षक- शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के जीविकोपार्जन का कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है । आपसे अनुरोध है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2000 प्रति अध्यापक राशि दी जाय । समस्त शिक्षकों का विवरण व बैंक खाता संख्या जिला विद्यालय निरीक्षक के पास उपलब्ध है । मोर्चा यह भी विशेष अनुरोध करता है कि माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षाओं के परिणाम कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक घोषित नहीं हो सकते हैं । इसलिए एक अप्रैल 2020 से शुरू होने वाला शिक्षा सत्र 1 जुलाई 2020 से आदेश करने की मांग की है ।