युवा कांग्रेस निःशुल्क मास्क वितरण व सेनेटाइजेसन किया


कानपुर नगर। शहर के ग्वालटोली चौराहा स्थित मछ्ली वाले हाते में  प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मो0 तौहीद सिद्दीकी  के नेतृत्व  में निःशुल्क मास्क वितरण व सेनेटाइजेसन किया गया । श्री सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 1 हजार लोगो को मास्क व हातो को सेनेटाइजेसन किया गया ,आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाएंगे ।
 मुख्य रूप से मो0तौहीद सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष, मो0अफाक ,मो0 सकलैन , दीपांशु यादव, मोहसिन खान, दीपक चौहान, साहब अंसारी ,ज़ुबैर मंसूरी,सलमान खान,आदि युवा साथी उपस्थित रहे।