हुसैनी फेडरेशन ने डीएम व मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को सौपें हजारों मास्क व सैनिटाइजर की बोतलें


 कानपुर । हुसैनी फेडरेशन रजि. संस्था ने अपने माध्यम से  कानपुर नगर के जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी को सहयोग के लिए दस हजार  मास्क  और दो हजार सेनिटाइज़र  की दो सौ एम एल की बोतल का योगदान मेडिकल टीम व कोरोना से सीधे मोर्चा लेने वाले कोरोना फाइटर्स के लिए जिलाधिकारी को दिया ।


इसके अतिरिक्त सोलिडरिडाड द्वारा कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्या आरती लाल चांदनी को दो हजार मास्क एवं पांच सौ सैनिटाइज़र भेंट किये गए ।



सोलिडरिडाड के माध्यम से उनके वरिष्ठ सलाहकार कबीर हसन ज़ैदी ने जिलाधिकारी  को धन्यवाद दिया जिस पर उन्होंने संस्था द्वारा किये गए इस सामाजिक सहायता को सराहा। कबीर हसन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि  राशन के छह सौ पैकेट की व्यवस्था कर जल्दी ही उसे भी वितरण  करायेंगे। इस अवसर पर सोलिडरिडाड की तरफ से  कबीर  ज़ैदी , आदित्य कुमार सिंह ,इब्ने हसन ज़ैदी, डेविड, तथा अर्जुन मौजूद रहे।