कानपुर । लॉक डाउन के चलते जनता गरीबों की पेट की आग बुझाने का कार्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के पूर्व यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष तौसीफ खान के नेतृत्व में रसोई का लगातार पन्द्रवा दिन सुबह 10 बजे भोजन वितरण हेतु तययार कोई भूखा ना रह जाये मुहीम कोशिश सबका पेट भरने की हैसभी वारिष्ठ नेताओं का अशिर्वाद मिल रहा है डा0शालिनी सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष माहिला सभा और अशोक यादव प्रदेश महासचिव प्रसपा उत्तर प्रदेश भी लगातार सम्पर्क बनाये हुए है नगर अध्यक्ष आशीष चौबे प्रसपा कानपुर नगर भी रोज फ़ोन के माध्यम से सम्पर्क बनाये रखते है !प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव का अशिर्वाद लगातार फ़ोन के ज़ारिये मिल रहा है युवा ह्रदय सम्राट आदित्य यादव राष्ट्रीय महासचिव प्रसपा का भी स्नेह मिल रहा है .बन्दी खुलने तक जनता रसोई चालू रहेगी ।हम प्रसपा कार्यकार्ताओं की कोशिश जारी है ..कोशिश जारी है की कोई भूखा ना सोये,
तौसीफ खान पूर्व नगर, अध्यक्ष सादिक खान, इमरान, उमाकांत यादव, फैयाज अहमद आल इन्डिया ट्रांसपोर्ट
शारिक महमूद , ताहिर रजा पूर्व महासचिव यूथ प्रसपा कानपुर नगर, सादिक सिद्धीकी, शराफत खान उर्फ मुन्ना, वकील अहमद पूर्व उपाध्यक्ष, मो0 अरिफ अहमद पूर्व सचिव यूथ प्रसपा कानपुर नगर अमजद शाह
हरि ओम् मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष छावनी विधान सभा कानपुर नगर ..
हम आप सभी से सहयोग अशिर्वाद और दुआ की गुजारिश करते है ।
लगातार गरीबों का पेट भर रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रसोई