प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सड़को पर पसरा सन्नाटा

       


          अताय रसूल / सय्यद आरिफ 



कानपुर । शहर में कोरोना के अब तक 72मरीज पाये गये है व 7 सही हुए हैं 1 कि मृत्यु हुई है । दो दिन में संक्रमित लोगो की सख्या बड़ी है जिस पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है । लेकिन कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन कुछ ज्यादा ही सख्त हो गया है ।  लॉक डाउन में 20 अप्रैल से जिले में मिलने वाली छूटों पर रोक लगाई गई है । 



जहां एक ओर अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालो पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई  तो वही श्याम नगर में S.I.बी.पी. रस्तोगी के नेतृत्व में 4 वाहनो को सीज़ किया गया व 20 वाहनों का चालान किया गया। रोड पर फालतू घूमने वालों को आज शहर भर में कहीं उठा बैठक तो गाड़ी की हवा निकली गई । प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ाये जाने पर शहर में लगभग हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।