इंडियन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया कोराना योद्धाओं को


 


कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया व जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में इंडियन प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन लाल बंगला में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चैतन्य पुरी महराज व विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, उज्मा सोलंकी व जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने शिरकत किया। 


मुख्य अतिथि अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि कोराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है, उसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत देश के प्रधानमंत्री के चेहरे पर चिंता देखी जा सकती है, ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो की मदद करके सराहनीय कार्य किया है । 


जी0एन0के0इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमें गर्व का अनुभव होता है कि हमारे विधालय के शिक्षक समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए । 


एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जिससे आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करे हमें ऐसी सोच रखनी चाहिए। वर्तमान समय में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने लाक डाउन के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे एंटी करप्शन की एक अलग पहचान बन गई है। हमें बराबर ऐसे कार्य ही करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके, अपने लिये तो दुनिया में हर कोई जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसका अपना आनंद होता है ।


आज एंटी करप्शन की टीम ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज सेवी, शिक्षको को सम्मानित किया है । जिसमें जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा, आदित्य पोद्दार, समाज सेवी राकेश ओझा, शाकिब जावेद, स्काउट शिक्षक सर्वेश तिवारी, शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, पत्रकारों विजय कुमार, राम सुख यादव, सुशील मिश्रा, विनय प्रकाश मिश्रा, देवेश तिवारी, विकास जैन सहित 22 लोगों को इंडियन प्राइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।


आये अतिथियों का स्वागत तिरंगा रूपटटा पहना कर जग महेंद्र अग्रवाल व आदित्य सिंह सिंह यादव ने किया।


इस प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महराजअरूण चैतन्य पुरी, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी, समाज वादी पार्टी की प्रदेश महिला सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी, मनोज सेगर, भूपेंद्र तिवारी, कमल सिंह यादव, राम सुख यादव आदि ने अपने अपने विचार रखकर भष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया। इस समारोह मे मुख्य रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य पोद्दार, भारत गुजराल,आदित्य सिंह यादव, नरेश सिह चौहान, जग महेंद्र अग्रवाल, राम सुख यादव, शुभम मिश्रा, शाकिब जावेद, सनी जायसवाल, ममता मिश्रा, मीना यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।