ऑपरेशन विजय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर में कानपुर सहित पूरे प्रदेश के लोगों ने दिखाई दिलचस्पी बड़ी संख्या में पहुंचे लोग


बेरोजगारों को संबोधित करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा कोविड-19 सहित देश की भ्रष्ट व निष्क्रिय व्यवस्थाओं से लगातार बढ़ रही असहनीय समस्याएं*


◆ ऑपरेशन विजय रोजगार सहित देश में बढ़ रही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निर्णायक दिशा में कर रहा है कार्य जल्द सामने होंगे परिणाम- शिवमंगल सिंह*


◆ ऑपरेशन विजय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु प्रत्येक रविवार को लगाएगा रोजगार शिविर- विजय प्रताप सिंह


◆ ऑपरेशन विजय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर से आम जनता के साथ-साथ व्यापारी एवं बड़ी कंपनियों को भी फायदा-विवेश कुमार


   कानपुर । गैर राजनीतिक देशव्यापी अभियान "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य अपने साथ जुड़े व समाज हित की सोच रखने वाले प्राइवेट वा लिमिटेड कंपनियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के मंडल कार्यालय पर 13 सितंबर 2020 सहित लगातार प्रत्येक रविवार को रोजगार शिविर लगाकर साक्षात्कार का भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की सहमति बनी।


     जिसके तहत प्रथम रोजगार शिविर दिनांक 13 सितंबर 2020 को "ऑपरेशन-विजय" के मंडल कार्यालय पर शुरू हुआ, जिसमें कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों ने बड़े पैमाने पर दिलचस्पी दिखाते हुए मंडल कार्यालय पर आयोजित रोजगार शिविर में पहुंचकर साक्षात्कार व भर्ती की प्रक्रिया पूरी करते हुए"ऑपरेशन-विजय" द्वारा उठाए गए कदम की भूर भूर सराहना की ।


रोजगार शिविर में आए बेरोजगारों को संबोधित करते हुए "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा, कि "ऑपरेशन-विजय" समाज में बढ़ रही असहनीय समस्याओं के स्थाई समाधान के साथ-साथ रोजगार जैसी गंभीर समस्या के लिए बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने में पूरी ताकत लगाकर अपने साथ जुड़े व समाज हित की सोच रखने वाले कंपनी प्रमुखों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जो लगातार प्रत्येक रविवार को रोजगार शिविर लगाकर बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करता रहेगा।


      ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव वी.के. सिंह (एडवोकेट) ने कहा कि "ऑपरेशन-विजय" द्वारा शुरू किए गए रोजगार शिविर से आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों एवं बड़ी कंपनियों को भी बड़ा फायदा होगा ।


        ऑपरेशन-विजय के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संस्था लगातार 2011 से समाज हित के कार्यों को कर रही है, और बिना झुके, बिना रुके, व समाज विरोधी तत्वों से बिना डरे इसी तरह समाज हित के कार्यों को लगातार करती रहेगी ।


      ऑपरेशन-विजय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर में शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष, वी.के. सिंह (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), पंकज दीक्षित (नगर अध्यक्ष) गिरीश चंद यादव (नगर अध्यक्ष दक्षिण) सुधीर कुमार यादव (पार्षद प्रत्याशी) बर्रा, कांति शरण निगम, प्रखर पाठक, सुनील सिंह, विजुअल वासने, अभिषेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में "ऑपरेशन- विजय" से जुड़े लोग व रोजगार हेतु आए बेरोजगार युवा उपस्थित रहे ।