कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज एक गरीब परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल कायम कि है,जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार ने कहा कि हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए, जो समाज की सेवा लगातार कर रही है । मानव की सेवा करना हमारा उद्देश्य है ।
महाराजपुर के रहने वाले उदय कान्त अवस्थी ने बताया कि ग्राम फतेहपुरवा, मजरा महाराजपुर में रहने वाले राजू कटियार अपने माता-पिता, पत्नी, 4 बच्चों के साथ गांव में रह रहे थे, मिस्री का काम करने वाले राजू कटियार ठेकेदार के साथ अपने काम पर चले गए, पत्नी भी काम पर चली गई, अचानक उनके घर पर आग लग गई, जिससे उसकी पूरी झोपड़ी व कपड़े सब जल कर राख हो गये। एक छोटी बच्ची झोपड़ी में सो रही थी, गांव के लोगों ने दौड़ कर बच्ची की जान बचाई, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
जिसकी जानकारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को दिया।
दिलीप कुमार मिश्रा ने तत्काल अपने जिले के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, ओम द्विवेदी,आदित्य सिंह यादव व सदस्यों को जानकारी दिया, सभी लोगों ने मिलकर गरीब परिवार को एक माह की खाद्य सामाग्री व तन ढंकने के लिए कपड़े,बिस्कुट आदि सामान दिया ।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ग्राम फतेहपुरवा के रहने वाले राजू कटियार को एंटी करप्शन की टीम ने 1 माह की राशन सामाग्री , कपड़े, नाश्ता आदि सामान दे दिया है व
बसेरा बनाने के लिये जरूरी सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि एंटी करप्शन का मुख्य उद्देश्य गरीब,असहाय और जरूरत मंदो की मदद करना है । गरीब परिवार की मदद करके अपार खुशी व आनंद मिला है।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार ने कहा कि एंटी करप्शन की टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है । हम सबको मिलकर संस्था को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के जग महेंद्र अग्रवाल, कमल सिंह यादव, आदित्य सिंह यादव, ओम द्विवेदी,दिलीप कुमार मिश्रा,उदय कान्त अवस्थी, आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, मानस गुजराल लोग मौजूद रहे ।