अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ ने हाथरस की बेटी गुड़िया को दी श्रद्धांजलि


कानपुर । अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वधान में परेड स्थित शिक्षक पार्क में हाथरस की बेटी बाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी गई । कहा की गरीब परिवार की बेटी को हवस के शैतानों ने इस तरह गर्दन रीढ़ की हड्डी तोड़ कर अमानवीय यातनाओ की हद पार करते हुए उसकी जीभ तक काट दी जिंदगी से लड़ते लड़ते लोकतांत्रिक व्यवस्था से हार कर जिंदगी से जंग हार गई । उससे बड़ा अपराध प्रदेश सरकार के अधीन हाथरस जिला प्रशासन की घोर लापरवाही व अपराधियों को बचाने का प्रयास सही समय पर उसका इलाज न होने के कारण बेटी की मृत्यु हो गई । श्रद्धांजलि सभा में डब्लू वाल्मीकि, शाकिर अली उस्मानी, अमर सिंह सुदरमार्च कृष्ण टेकला मेवा लाल बाल्मीकि भगवानदास सतीश गुड्डन बाल्मीकि, स्वामी मुकेश वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।