भगवान हनुमान का मुखौटा पहनकर विरोध प्रदर्शन


कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा अपने साथियों शाकिर अली उस्मानी, संजीव चौहान,प्रदीप निगम नवीन अग्रवाल,आशुतोष बाजपेई, सौरभ त्रिपाठी,लक्ष्मी निषाद, प्रदीप त्रिपाठी,संदीप त्यागी,दिलीप सिंह बागी,विवेक हिंदू व उन्नाव अभिभावक संघ के अध्यक्ष पुनीत तिवारी ने शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में हनुमान का मुखौटा पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। निडर द्वारा बताया गया कि इस देश में 3 शक्तिशाली पद होते हैं डीएम,सीएम, पीएम। परंतु तीनों ही शिक्षा माफियाओं के प्रभाव में अपने आप को बंदर समझ रहे हैं । उन्होंने अपने प्रदर्शन को रामायण के बजरंगबली के प्रसंग से जोड़ा कि जिस प्रकार से बजरंगबली को श्राप था और वह अपने आप को साधारण बंदर समझ रहे थे उस वक्त वहां उपस्थित जनमानस ने लंका जाने के लिए उनको उनकी शक्तियों का स्मरण कराया । उसी प्रकार से डी एम, सी एम, पीएम अपनी शक्तियों का सदुपयोग करें और शिक्षा माफियाओं से नाता तोडते हुए अभिभावकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण के लिए ऑनलाइन शुल्क का निर्धारण करें ।