हाथरस व बलरामपुर कांड की हो सी.बी.आई. जांच, दोषियों एवं झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी हो कड़ी कार्रवाई-शिवमंगल सिंह


◆ देश में हो रहे भयानक अपराधों के लिए देश का भ्रष्ट निष्क्रिय व जाति एवं धर्म पर आधारित राजनैतिक सिस्टम दोषी- शिवमंगल सिंह


◆ चौतरफा अशांति से देश को उबारने के लिए अब नेताओं की नहीं समाजसेवियों की है आवश्यकता- शिवमंगल सिंह


◆ देश के नेता जनता की तकलीफों के लिए नहीं, बल्कि सत्ता में बने रहने व सत्ता पाने के लिए मचाते हैं हायतौबा- शिवमंगल सिंह


 


      कानपुर । गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश व समाज के सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए 2011 से कार्य कर रहे, "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने हाथरस एवं बलरामपुर कांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए, दोषियों एवं झूठी व बढ़ा चढ़ा कर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की ।


     साथ ही उन्होंने कहा, कि आज हमारे देश के अंदर पीड़ितों को घरों में बंद कर भारतीय परंपरा के विपरीत जबरदस्ती पुलिस द्वारा रात्रि के समय जलाई जा रही घटना के शिकारों की चिंताएं गंभीर चिंता का कारण है ।


    उन्होंने वर्तमान देश के बन रहे ऐसे माहौल के लिए देश के भ्रष्ट निष्क्रिय व जाति एवं धर्म पर आधारित राजनैतिक सिस्टम को दोषी मानते हुए, तत्काल इसे बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया । 


    उन्होंने यह भी कहा, कि हमारे देश के अधिकांश नेता आम जनता की तकलीफों के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बने रहने या सत्ता में पहुंचने के लिए पूरे देश के अंदर दिखावटी हायतौबा मचाते हैं। 


      इस समय आम जनता को भयानक अपराधों से बचाने एवं मनुष्य की बेसिक जरूरतों को पूर्ति करने के लिए अब नेताओं की नहीं, बल्कि देश में समाजसेवियों की आवश्यकता है। जिसके लिए "ऑपरेशन- विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग बहुत तेजी से कार्य कर रहा है, और इसके परिणाम अतिशीघ्र देश के सामने होंगे ।