मनीषा के गुनाहगारो को फाँसी की सज़ा की मांग के साथ यू.पी. की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर छात्र सभा ग्रामीण का कैंडल मार्च


कानपुर । आज शाम 6 बजे छात्र सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा अनुराग हॉस्पिटल चौराहा से नमक फैक्टरी चौराहा तक देश की बेटी मनीषा के गुनाहगारो को फाँसी की सज़ा की मांग के साथ उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । इस कैंडिल मार्च को जन समर्थन मिला और हज़ारों की तादाद में लोग शामिल हुए । इस मार्च में लोग हाथों में तख्ती लिए हुए तथा कानून व्यवस्था ध्वस्त है योगी बाबा मस्त है और बहन हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारों के साथ कैंडिल मार्च निकाला गया । जिला अध्यक्ष छात्र सभा कानपुर ग्रामीण सुधांशू मिश्रा ने कहा प्रदेश में जंगल राज हो चुका है माताएं बहन, बेटी इस घटना से आहत है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्र,पंकज राणा,जावेद अली,परवेज़ मंसूरी,अनिकेत,अर्जुन यादव,नितेश,सागर,साजन,आकिब, अभिषेक कटियार,सैफ,अखिब सेक,सुमित,राहुल सिंघम, राहुल यादव,मिनशू,प्रमोद,आतिफ,साहिल,रितिक,शिवम गब्बर,सहवाज़,राजा पंडित ,अज्जू,मो जावेद आदि साथी उपस्तिथि रहे ।


Popular posts